*अपराधी गिरफ्त में👉👉👉👉👉👉👉👉👉 फर्जी हस्ताक्षर से आरटीओ के स्थानांतरण आदेश जारी करने वाला गिरफ्तार,,,,,, मोटी रकम के चक्कर में की घिनौनी हरकत*

Share

फर्जी स्थानांतरण आदेश जारी करने वाला शख्स आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व आरटीओ के स्थानांतरण संबंधी एक पत्र जारी हुआ था। तहकीकात में पता चला कि वह फर्जी है।

इसके बाद थाना कोतवाली में मु अ सं 171/20 , धारा: 469 भा द वि तथा 74 आईटी एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया

तहकीकात में पता चला की यह पत्र संजीव कुमार मिश्रा ने फॉरवर्ड किया था संजीव कुमार मिश्रा से जानकारी ली गई तो पता चला कि उन्हें यह पत्र सुधांशु गर्ग से मिला

सुधांशु गर्ग से मिली जानकारी से खुलासा हुआ कि यह फर्जी स्थानांतरण पत्र ब्लॉक 2 वार्ड नंबर 5 आर्य नगर डालनवाला निवासी कुलबीर नेगी ने तैयार किया था

आखिरकार मामले का अभियुक्त कुलबीर नेगी पुलिस की गिरफ्त में आ गया

अभियुक्त कुलवीर नेगी ने बताया कि उसकी सुधांशु गर्ग से पुरानी पहचान थी। उसने अपने राजनैतिक संबंधों का हवाला देते हुए सुधांशु गर्ग को झांसे में रखा कि उसका तबादला देहरादून में करवा दूंगा। इस पत्र की एवज में कुलबीर सुधांशु गर्ग से मोटी रकम इतना चाहता था

You May Also Like