*मंत्री जी की सक्रियता 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 कैबिनेट मंत्री ने अनेक क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी, थर्मल स्कैनिंग मशीन भी उपलब्ध कराई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नेगी ने ₹ 50 हजार का चेक दिया*

Share

उतराखण्ड सरकार मे वरिष्ठ मंत्री श्री सतपाल जी महाराज ने विधानसभा चौबट्टाखाल के श्रीकोखाल,एकेश्वर, सिमारखाल नौगावखाल एवं चौबट्टाखाल मे जरूरतमंदों को राशन किट सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किये साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगावखाल को थरमल स्क्रीनिंग मशीन भी मंत्री जी के द्वारा दी गयी । के अलावा चिकित्सक की तैनाती करवाने के लिए C.M.O. पौड़ी को दूरभाष पर निर्देशित किया । तहसील परिसर चौबट्टाखाल में जरूरत मंदों को राशन किट सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किये साथ ही उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार चौबट्टाखाल को लाक डाऊन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्री नीरज पांथरी जी के द्वारा थरमल स्क्रीनिंग मशीन, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगावखाल मे महिला चिकित्सक की तैनाती करवाने के लिए श्री महाराज जी का धन्यवाद किया गया इस अवसर पर उप जिलाधिकारी , तहसीलदार चौबट्टाखाल प्रमुख एकेश्वर श्री नीरज पांथरी प्रमुख पोखड़ा श्रीमती प्रीती,पोखड़ा भा ज पा मंडल अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह जी महामंत्री श्री प्रभु शरण बुडाकोटी, पूव॔ प्रमुख श्री सोवन सिंह जी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरन, एकेश्वर मंडल अध्यक्ष श्री सत्यराज नेगी, मंडल महा मंत्री एकेश्वर गौरव धस्माना, पूव॔ प्रधान हलाई भूपेंद्र सिंह, पूव॔ प्रधान रिंगवाडी श्री यसवंत सिंह जी मंत्री जी के जनसम्पर्क अधिकारी श्री राय सिंह नेगी उपस्थित रहे

क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बीरोंखाल, ऐकेश्वर और पोखड़ा विकासखंडों के विभिन्न स्थानों में जरुरतमंदों को राशन किट एवं मास्क वितरित किए।

पर्यटन मंत्री ने श्रीकोटखाल, ऐकेश्वर, नौगांवखाल, चौबट्टाखाल तहसील परिसर और सेडियाखाल, बीरोंखाल में 90 जरुरतमंदों को खाद्यान्न किट एवं मास्क वितरित किए। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगांवखाल को जांच हेतु एक थर्मल स्कैनर एवं कोलाखाल के ग्रामीण गोविंदलाल को बीमार पुत्र हेतु एक पॉलिकैप (पेशाब की थैली वाला सिस्टम) भेंट किया।

इन मौकों पर पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में खाद्यान्न, सब्जी, दवाइयां आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही क्षेत्र के कई गांवों में बकरियों में आई पीपीआर बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील भी की। बीरोंखाल में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयदीप नेगी ने पचास हजार रुपए का चैक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए श्री सतपाल महाराज जी को चैक सौंपा। इन मौकों पर उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल मनीष कुमार सिंह, प्रभारी तहसीलदार गिरीश चंद्र पोखरियाल (चौबट्टाखाल), सुधा डोभाल (सतपुली), पर्यटन मंत्री के पीआरओ राय सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी, प्रमुख एकेश्वर नीरज पाथरी, भाजपा ऐकेश्वर मंडल अध्यक्ष सत्यराज नेगी, पोखड़ा मंडल अध्यक्ष महिपाल नेगी,
प्रमुख राजेश कंडारी, पूर्व प्रमुख दर्शन सिंह रिगोंडा, भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल गौरला, मनीष सुंदरियाल, ओमपाल सिंह, कुलदीप रावत आदि मौजूद थे।

You May Also Like