आज दोपहर से कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर भालू द्वारा एक बाइक सवार व्यक्ति पर हमला किए जाने की खबर लगातार सोशल मीडिया पर चल रही है। कई फोटो भी सेंड किए जा रहे हैं। तहकीकात से पता चला है कि यह पूरी खबर झूठी है महज झूठी अफवाह है। यह पुराने फोटोग्राफ्स हैं और किसी अन्य प्रदेश में भालू के हमले से संबंधित हैं। अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ वन विभाग दर्ज करेंगे मुकदमा।
