👉ग्राम सभा दिवाधार से अपडेट,
जनपद चमोली के अंतर्गत ग्रामसभा दिवाधार में क्वारन्टीन सेंटर राजकीय जूनियर हाई स्कूल दिवागाड़ 15 प्रवासी कारंटाइंड रहे जिन्हें अब होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश के साथ घरों को भेजा गया है
इसके उपरांत आज ग्राम प्रधान द्वारा आज पूरी स्कूल को स्प्रेयर सेनेटाइजर से सेनेटाइज किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान के साथ श्री पदम सिंह राणा जी ने अपनी बेहतरीन भागीदारी स्प्रे मशीन के साथ निभाई । साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती प्रेमा देवी और प्रवासी पदम सिंह बिष्ट जी ने पूर्ण सहयोग किया व कोरोना महामारी के चलते बीमारी से बचाव हेतु इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दिया। मै ग्राम प्रधान दिवाधार अपनी सम्पूर्ण ग्रामसभा के गाँवो को इस बीमारी से मुक्त रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध रहूंगी।
मेरे द्वारा गांव में पहुंचे समस्त प्रवासियों की सुविधाओं हेतु अपने व्यक्तिगत व्यय से व्यवस्थाएं जुटाई गई थी
🙏🙏ग्राम प्रधान दिवाधार- श्रीमती संगीता देवी 🙏🙏
👉बैराई गांव से अपडेट
विकास खंड नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत 32 बैराई गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य रामेश्वरी चौहान द्वारा कोरेंटिन सेंटर में प्रवासी लोगों को व जरूरतमंदों को फल सब्जी राशन इत्यादि का वितरण तथा समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया