*खेती किसानी को नुकसान 👉👉👉👉👉👉👉 भारी ओलावृष्टि से फसलें नष्ट,,, अब किसान क्या काटेगा ,,,,,,,,,,, ब्लॉक प्रमुख ने मुआवजे की मांग उठाई*

Share

विकासखंड जखोली के अंतर्गत विभिन्न गांवों में भारी ओलावृष्टि से ग्रामीणों की खड़ी फसल व सब्जी की खेती को भारी नुकसान हुआ है।

क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने एसडीएम जखोली एनएस नगनियाल को भेजे ज्ञापन में क्षेत्र में हुई भीषण ओलावृष्टि से कृषकों की फसलों के नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।

प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने एसडीएम जखोली को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि विगत दिनों विकासखंड जखोली के बांगर पट्टी के पूलन ,सिरवाड़ी पुजारगांव, खलियाण, लिस्वाल्टा, जखवाड़ी, कोट, सन, धारकुड़ी,गेंठाणा,बधाणीताल,मुन्याघर,पौठी,चौरा,कुन्याली, नंदवाणगांव सहित लस्या, सिलगढ, बड़मा, भरदार, फुटगढ व पूर्वी बांगर क्षेत्र के गांवों में भारी ओलावृष्टि होने के कारण काश्तकारों की फसल नष्ट हो गयी है। जहां एक ओर ग्रामीण कोरोना संक्रमण के चलते पीड़ित हैं वहीं दूसरी ओर किसानों को ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान होने से भुखमरी की जैसी हालत पैदा हो गयी हैं। ब्लॉक प्रमुख ने प्रशासन से अविलंब मौका मुआयना कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर एसडीएम एनएस नगनियाल ने कहा है कि इस सम्बन्ध में राजस्व उपनिरीक्षकों को क्षेत्र में मौका मुआयना के लिए भेजा जा रहा है। कृषि विभाग से मिलकर काश्तकारों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like