सुखद समाचार 👉 राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर निर्माण की अर्हता हेतु आवश्यक धनराशि का इंतजाम हो गया

Share

पंडित राम सुमेर शुक्ला स्मृति राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर को राज्य सरकार द्वारा दो करोड़ रुपए की राशि गत सप्ताह जारी होने के बाद दिनांक 3 जनवरी को आर0ई0सी0 फाउंडेशन द्वारा सी0एस0आर0 (कैम्युनिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी) गतिविधि के तहत 18.35 करोड़ रुपये (18करोड़33लाख) की राशि जारी की गई है।

इस प्रकार मेडिकल कॉलेज के निर्माण की अहर्ता पूरी करने हेतु 300 बेड का निर्माणाधीन अस्पताल का निर्माण पूरा करने के लिए वांछित 20 करोड़ की राशि निर्गत हो गई।उक्त जानकारी देते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उनके पूज्य पिता प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं तराई क्षेत्र के संस्थापक स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ला जी के नाम पर निर्माणाधीन रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता पर है।

गत सप्ताह भारत सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा करने हेतु 325 करोड रुपए की राशि स्वीकृत करने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। शीघ्र ही 325 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति का पत्र भी प्राप्त हो जाएगा। इस धनराशि को स्वीकृत कराने के लिए 300 बेड का अस्पताल होना आवश्यक था। इसलिए इस अस्पताल को पूरा कराने हेतु वांछित 20 करोड़ की राशि जिसमें दो करोड़ राज्य सरकार एवं 18.35 करोड़ REC फाउंडेशन ऊर्जा विभाग भारत सरकार से सीएसआर के तहत दिलाने में माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वास्थ्य सचिव श्री नितेश झा एवं उर्जा सचिव श्रीमती राधिका झा का महत्वपूर्ण योगदान है।

विधायक राजेश शुक्ला ने केंद्र सरकार से 100 प्रशिक्षुओं वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु वांछित 325 करोड़ की राशि केंद्र पोषित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री अश्वनी चौबे व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार प्रतिज्ञा जिन्होंने पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मृति समारोह रुद्रपुर में 28 नवंबर 2017 को किया अपना वादा पूरा किया।

You May Also Like