खुशखबरी 👉 2757 लाख रुपए लागत से निर्मित पंपिंग योजना 25 जनवरी को होगी जनता के सुपुर्द, 27 ग्राम पंचायतों के 20 हजार से अधिक लोग होंगे लाभान्वित

Share

पौड़ी जनपद के विकासखण्ड खिर्सू में रू. 2757 लाख की लागत से तैयार बहुप्रत्याशित ढ़िकालगांव-खिर्सू पम्पिंग पेयजल योजना के रूप में जनता को आगामी 25 जनवरी को बड़ी सौगात मिल जायेगी।

आगामी 25 जनवरी, 2020 को मुख्यमंत्री जनपद पौड़ी के खिरसू विकासखंड विकासखण्ड मुख्यालय पहुंच कर राजकीय इंटर कॉलेज खिरसू के प्रांगण में नवनिर्मित ढ़िकालगांव-खिर्सू पेयजल योजना का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। इस योजना का निर्माण उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण ईकाई, श्रीनगर द्वारा किया गया है, जिसकी लागत रू. 2757 लाख आई है। इस योजना के चालू हो जाने से क्षेत्र के 27 ग्राम पंचायतों के 76 राजस्व गांव की 110 बस्तियों को पेयजल की सुविधा मिल पायेगी। जिससे लगभग 20 हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी। लगभग 86 किलोमीटर लम्बी इस महत्वकांक्षी पेयजल योजना का स्रोत श्रीनगर-रूद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर अलकनंदा नदी है। योजना का ट्रीटमेंट प्लांट फरासू गांव के निकट स्थापित किया गया है। योजना के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कुल आठ पम्पिंग प्लांट तथा तीन पम्प हाउस फरासू, भटोली व दत्ताखेत में स्थापित किये गये हैं। क्षेत्र में पेयजल के सुगमता पूर्वक वितरण के लिए कुल 81 जलाशय बनाये गये हैं।

You May Also Like