*पर्यावरण👉👉 Clean and Green Environment Society द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम,,,,*

Share

देहरादून के ग्राम मेहुवाला में स्थित तिरुपति एनक्लेव कालोनी में किया गया वृक्षारोपण अभियान

Clean and Green Environment Society द्वारा देहरादून के मेहुवाला गांव के तिरुपति एन्क्लेव में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 70 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों में बहेड़ा, निम्बू, कनेर, लीची, तेजपात, अमलतास, गुलमोहर, आंवला, बॉटल ब्रश, अमरूद इत्यादि वृक्ष शामिल किए गए।

वर्ष 2022 में Clean and Green Environment Society द्वारा किया गया यह दूसरा वृक्षारोपण अभियान है। पिछला अभियान विकासनगर विकासखंड के दुर्गम स्थानों में स्थित 6 सरकारी विद्यालयों में किया गया था। उक्त वृक्षारोपण अभियान में समिति के सदस्यों के साथ साथ कॉलोनी वासियों और बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। वृक्षारोपण में उपस्थित समस्त क्षेत्रवासियों को पर्यावरण को बचाने की अपील की गई।

समिति द्वारा इस वर्ष समिति द्वारा 1500 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। समिति द्वारा तिरुपति एन्क्लेव के निवासियों को वृक्षों की रक्षा का प्रण दिलाने के साथ साथ उनसे ये आश्वासन भी लिया गया कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति लगाए गए वृक्षों या अन्य किन्ही भी वृक्षों को नुकसान पहुचाएगा, तो इसकी सूचना समिति के सदस्यों को पहुचाई जाए ताकि कथित व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।

इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के राम कपूर, शम्भू शुक्ला, जेपी किमोठी, रंदीप अहलूवालिया हर्षवर्धन जमलोकी, नितिन कुमार, अमित चौधरी, दीपक वासुदेवा, संदीप मेहंदीरत्ता, सनी कुमार, मंजुला रावत, सोनिया, लोहित पांडेय, सुमित खन्ना, रविंदर खालसा, रविन्द्र जूनियर, यूसुफ राव, राजेन्द्र भारद्वाज, छोटे बच्चों में हृदय, नमित, चेतन, रेयांश तथा तिरुपति एन्क्लेव के संजय ठाकुर, शिव कुमार, राहुल चंदेल, अजय कुमार उपस्थित रहे।

राम कपूर
अध्यक्ष
Clean and Green Environment Society (CAGES)
8899113003, 7823922740

You May Also Like