भगवान द्वितीय केदार की डोली आज मध्यमहेश्वर धाम के लिए प्रस्थान कर गई
प्रातः 6:00 श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मध्य ओमकारेश्वर मंदिर उखीमठ से द्वितीय केदार माने जाने वाले भगवान की डोली अपने गंतव्य स्थान मध्यमहेश्वर धाम की ओर प्रस्थान करते वक्त यहां प्रकृति बेहद मनमोहक छटा बिखेर रही थी। बेहद मनोरम दृश्य सुहावने से मौसम मैं भगवान केदार के जयकारे केदारघाटी को गुंजायमान कर रहे थे
आज डोली का प्रथम पड़ाव रांसी गांव है जहां के बारे में मान्यता है कि यहां चंद्रमा नहीं अपने पर लगे कलंक मिटाने हेतु युगों युगों तक तपस्या की थी इस कारण यहां सिद्ध पीठ स्थापित है
कल प्रातः भगवान द्वितीय केदार की डोली आगे प्रस्थान करेगी और रुद्रप्रयाग जनपद के अंतिम गांव गोंडार में द्वितीय पड़ाव के उपरांत अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में 16 किलोमीटर की चढ़ाई पर स्थित मध्यमेश्वर धाम में सुशोभित होगी