*बड़ी खबरें 👉👉👉👉👉विधि विधान से नव दुर्गा पूजन ,,,,* *शहीद को श्रद्धांजलि देने रुड़की पहुंचे मुख्यमंत्री* *जानिए काऊ कांग्रेस में जाते-जाते कैसे मोड़े* *केदारनाथ में श्रद्धालु की मृत्यु* *फैक्ट्री में भीषण आग* *आबकारी निरीक्षक ने एसडीएम को अभिलेख देने से किया इनकार*

Share

पहली खबर 👉विधि विधान से नौ कन्याओं की पूजा अर्चना के साथ मुख्यमंत्री ने की नवमी पूजा

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को शारदीय नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में विधि-विधान से कन्या-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं को भोजन कराया।

दूसरी खबर 👉 विधायक उमेश शर्मा काऊ की घर वापसी आखिरी मौके पर यू टर्न ले बैठी

ज्ञात हो कि 4 दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र की कांग्रेस में घर वापसी के दिन रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ भी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुके थे और उनकी कांग्रेस में वापसी तय मानी जा रही थी । इस बीच राहुल गांधी का उनसे मिलने का कार्यक्रम थोड़ा धीमा हुआ तो भाजपा आलाकमान ने विधायक काऊ को लुभावने तरीके से वापस बुला दिया- ऐसा सूत्रों से ज्ञात हुआ है

बताया जा रहा है कि विधायक काऊ कांग्रेस मुख्यालय में गए और उसके बाद टॉयलेट के बहाने बाहर निकले और सीधे सांसद अनिल बलूनी से मिलने चले गए। बताया जा रहा है कि विधायक उमेश शर्मा काऊ को यशपाल आर्य द्वारा खाली किए गए मंत्री पद पर शपथ दिलाने का आश्वासन दिया गया है। सच जो भी हो पर काऊ वापस तो आ गए

इस बीच हरीश रावत निरंतर बागी होकर भाजपा में गए विधायकों को पापी कह रहे हैं । इससे लगता है कि तमाम विधायकों की कांग्रेस में वापस आने की ललक थोड़ी धीमी पड़ी है

तीसरी खबर👉 केदारनाथ में एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी और मृत्यु

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से आए हुए 63 वर्षीय श्रद्धालु अनूप कुमार सेनगुप्ता कल बुधवार को परिवार सहित केदारनाथ आए थे। यहां उनकी तबीयत खराब हुई और मृत्यु हो गई

अनूप कुमार सेन गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र निवासी 222 ब्लॉक बी बांगुर नार्थ अपने बेटे तथा पत्नी संघ केदारनाथ मंदिर के दर्शनों के लिए गए थे। मंदिर परिसर में जाने से पहले ही अनूप कुमार की तबीयत खराब हो गई और वह नीचे गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें हेलीकॉप्टर से फाटा लाया गया जहां हेलीकॉप्टर से उतरते ही वह नीचे गिर गए। डॉक्टर ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया

चौथी खबर👉 फैक्ट्री में भीषण आग कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान बताया जा रहा है कि हरिद्वार सिडकुल स्थित है रैपिड कंपनी में आज बृहस्पतिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई आग से पूरे क्षेत्र में भयंकर धुआं फैल गया सिडकुल मायापुर से दमकल की गाड़ियां पहुंची और 2 घंटे से अधिक की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

पांचवी खबर👉
आबकारी इंस्पेक्टर ने एसडीएम को अभिलेख दिखाने से किया इनकार

ज्ञात हुआ है कि आबकारी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद व्यास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे। बताया जा रहा है कि व्यास सीधे रिश्वत हाथ में नहीं ले रहे हैं बल्कि बिस्तर में रखे कंबल के नीचे पैसे रखने को कह रहे हैं और हिदायत दे रहे हैं कि पैसे लिफाफे में लाया करो। इस मामले में जब जांच के लिए एसडीएम वैभव गुप्ता गए तो आबकारी इंस्पेक्टर ने दस्तावेज दिखाने से यह कहते हुए मना कर दिया कि आप इस मामले में सक्षम अधिकारी नहीं हैं। आपको कोई दस्तावेज नहीं दिखाया जाएगा ।जबकि एसडीएम का कहना है कि वह शिकायत के बाद जांच के लिए गए थे

छठी खबर👉
शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देने रुड़की पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने  गुवाहाटी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए ग्राम धनौरी, रूङकी निवासी भारतीय सेना के जवान सोनित कुमार सैनी के  घर पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना  की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक श्री प्रदीप बत्रा एवं श्री सुरेश राठौर ने भी शहीद जवान श्री सोनित कुमार सैनी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

You May Also Like