*दुर्घटना 👉👉👉👉👉भीषण हादसे में 2 छात्रों के मृत्यु जबकि एक गंभीर रूप से घायल,,,,,, एक अन्य दुर्घटना में घायल दंपत्ति को विधानसभा अध्यक्ष ने पहुंचाया अस्पताल*

Share

भीषण दुर्घटना में दो छात्रों के मृत्यु जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल

एक अन्य दुर्घटना में घायल दंपति को विधानसभा अध्यक्ष ने पहुंचाया अस्पताल

पहली खबर देहरादून के सेलाकुई से 👉

ज्ञात हुआ है कि यहां कल रात्रि लगभग 1:30 बजे खनन के माल से भरा हुआ डंपर सड़क पर खड़े कंटेनर से टकरा गया । टक्कर इतनी भयंकर थी कि कंटेनर पेड़ से टकरा गया इस बीच यहां टहल रहे तीन छात्र हादसे की चपेट में आ गए

जानकारी के मुताबिक सेलाकुई बाजार में वड़थ्वाल स्वीट के पास कल रात एक डंपर वहां खड़े कंटेनर से टकरा गया। इस दौरान पैदल चल रहे 20 वर्षीय विशाल त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर हाल निवास बाया खाला सेलाकुई कंटेनर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 19 वर्षीय मनीष पुत्र सियाराम निवासी लखनऊ , हाल निवास बाया खाला सेलाकुई तथा 19 वर्षीय प्रियांश पुत्र राकेश निवासी निहाल गांव टिहरी गढ़वाल हाल निवास बाया खाला गंभीर रूप से घायल हो गए

घायलों को पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस से दून अस्पताल पहुंचाया गया जहां मनीष की मृत्यु हो गई

दूसरी घटना देहरादून हरिद्वार राजमार्ग पर लाल तप्पड़ की है👉

स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त

घायलों को विधानसभा अध्यक्ष ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

खबर ऋषिकेश से

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार👉

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश करते हुए हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर लालतप्पड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए स्कूटी सवार को शीघ्र अपनी गाड़ी में डोईवाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कर घायल व्यक्ति की जान बचाई। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष अपने काफिले के साथ रायवाला से डोईवाला किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे, लालतप्पड़ के पास एक स्कूटी सवार अजय भारद्वाज नाम का व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर बेहोश पड़ा था, स्कूटी सवार के साथ वैशाली नाम की महिला पर भी गहरी चोट लगी थी, जिसे देखते ही विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही अपने काफिले को रुकवाया एवं दोनों घायलों को अपनी गाड़ी में सवार कर डोईवाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया।जहां विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सकों से तुरंत उपचार करने के निर्देश दिए, जिस पर चिकित्सकों द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों का उपचार किया गया।चिकित्सकों के अनुसार अजय भारद्वाज एवं वैशाली को दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण काफी चोट लगी थी, जिनका की उपचार कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इससे पूर्व भी कई बार सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों को तुरंत उपचार हेतु अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया है, इस बार भी विधानसभा अध्यक्ष ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए दोनों घायलों का तुरंत इलाज करवा कर किसी अनहोनी को होने से रोका है।

You May Also Like