*बिग ब्रेकिंग👉👉👉👉👉 उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म —— 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर,,,,,,,,,,, उपनल कर्मियों और आशा कार्यकर्त्रियों के मामलों पर भी लगी मुहर*

Share

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म

29 प्रस्तावों पर लगी मुहर

उपनल कर्मियों तथा आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में हुई वृद्धि

उपनल कर्मियों के दो स्लैब बनाए गए हैं पहला 10 वर्ष से अधिक सेवा वालों के लिए जिनकी तनख्वाह में ₹3000 की वृद्धि की गई जबकि दूसरा स्लैब 10 वर्ष से कम सेवा वाले कर्मियों का जिनके वेतन में ₹2000 की वृद्धि की गई

आशा कार्यकर्ताओं का वेतन हुआ 6500

ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर ₹3500 किया गया

राजकीय स्कूलों के 10वीं और 12वीं के तथा उच्च शिक्षा की छात्राओं को तीन लाख टेबलेट वितरित किए जाने पर सहमति

उच्च न्यायालय के आदेश पर न्यायालय में कुछ पदों के सृजन करने की बात पर लगी मुहर

खरीफ सत्र 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर मंत्रिमंडल की सहमति

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को भाड़े का पैसा भी दिया जाएगा

सोमेश्वर अस्पताल के उच्च करण पर सहमति 30 बेड से बढ़ाकर 100 बेड किया गया

न्यायिक अधिकारी तथा सहायक अधिकारी के बढ़ाए गए वेतन

चमोली के जोशीमठ में सुनील तोक की जमीन का म्यूटेशन आइटीबीपी को होगा

उद्योग विभाग एक डिस्ट्रिक्ट व 2 प्रोडक्ट योजना स्वीकृत

खनन विभाग के ढांचे में बदलाव आईएएस अधिकारी होंगे महानिदेशक जबकि निदेशक का पद विभागीय अधिकारी के लिए अन्य पदों पर भी होगा बदलाव

पंचायती राज विभाग में पदों का सृजन

दून मेडिकल कॉलेज में पदों का सृजन

चिकित्सा एवं परिवार कल्याण नियमावली में संशोधन

वित्त विभाग ऋण एवं नगद प्रकोष्ठ में 5 पदों का सृजन

न्यायिक अधिकारी तथा सहायक अधिकारी के बढ़ाए गए वेतन

अपडेट देखते रहिए

You May Also Like