खुशखबरी 👉 उत्तराखंड की बेटी एशिया प्रशांत ग्रीन फेडरेशन की संयोजक चुनी गई, हाई कोर्ट नैनीताल की अधिवक्ता ने बढ़ाया प्रदेश का मान

Share

स्निग्धा तिवारी एशिया प्रशांत ग्रीन फेडरेशन की संयोजक चुनी गई

खुशखबरी👉हाईकोर्ट नैनीताल की अधिवक्ता कु० स्निग्धा तिवारी को आज एशिया प्रशांत क्षेत्र की ग्रीन पार्टियों ने मतदान से अगले एक वर्ष के लिए एशिया प्रशांत ग्रीन फेडरेशन का संयोजक चुन लिया।

आज दोपहर में एशिया प्रशांत क्षेत्र के सदस्य देशों एवं ऑब्जर्वर‌ देशों की ए.जी.एम. की स्काईप पर (ऑनलाइन) करीब तीन घंटे चली बैठक के बाद स्निग्धा इस पद पर चुनी गई।

गौरतलब है कि विश्व में पर्यावरण संरक्षण, टिकाऊ विकास एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर राजनैतिक हस्तक्षेप के पक्षधर दलों ने एशिया प्रशांत ग्रीन फेडरेशन का गठन किया है जिसमें स्थाई सदस्य बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान,नेपाल, ताईवान, कोरिया एवं मंगोलिया शामिल हैं। जबकि करीब आधे देशों को ऑब्जर्वर का दर्जा प्राप्त है।

इस पद पर चुने जाने के बाद स्निग्धा को एक अन्य संयोजक के साथ इस फेडरेशन को एक वर्ष तक नेतृत्व देने की ज़िम्मेदारी निभानी होगी।

स्निग्धा उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी की पुत्री है।

You May Also Like