*बड़ी खबर👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न,,, 32 में से 30 प्रस्तावों पर मुहर*

Share

बड़ी खबर👉उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न

बैठक में 32 प्रस्तावों पर चर्चा जिनमें से 30 पर फ़ैसला

कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले👇

उत्तराखंड में एक दिन का हो सकता है विधानसभा सत्र
राज्य कैबिनेट की बैठक में चर्चा। कोरोनाकाल में अन्य राज्यों में आयोजित एक दिन के सत्र का दिया गया हवाला

MSME में भारत सरकार ने किए बदलाव। राज्य सरकार ने केंद्र के बदलाव किए लागू

अब विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भी खुद जमा करेंगे आयकर।
मसूरी में राज्य अतिथि ग्रह के लिए राधा भवन की भूमि अधिग्रहण करने का फ़ैसला, पलटा अब कैबिनेट ने किया अधिग्रहण करने से मना

केदारनाथ पैदल मार्ग में भूमि अधिग्रहण के बदले ज़मीन का भूमि अधिकार देने को मंज़ूरी

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और जुर्माने के प्रवाधान के लिए लाया जाएगा विधेयक

सिंचाई विभाग में नहर निर्माण व अन्य कार्यों को चार भागों में कराने को अनुमति

पेयजल निगम में एमडी चयन का निर्णय

पीडब्ल्यूडी संविदा कनिष्ठ अभियंता का वेतन 15000 से बढ़ाकर 24000 किया

पूर्व सैनिकों में जेसीओ रैंक से नीचे वालों या उनकी विधवाओं का हाउस टैक्स माफ

शहरी विकास विभाग में ईओ पद पर फैसला

चिकित्सा शिक्षा नियमावली मंजूर

घुड़सवार सेवा नियमावली मंजूर

कोरोना काल में स्कूल बसों तथा मालवाहक वाहनों के 3 महीने तक के टैक्स में छूट

नर्सिंग भर्ती नियमावली मंजूर

संस्कृति विभाग में महानिदेशक का पद सृजित

तकनीकी विश्वविद्यालय का नाम अब माधो सिंह भंडारी विश्वविद्यालय

6 अध्यादेशों को विधेयक के रूप में लाएगी सरकार

You May Also Like