9 स्कूलों के लिए बसें और 3 जनपदों के लिए एंबुलेंस प्रदान की

Share

हंस फाउंडेशन द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की मुख्यमंत्री ने भूरि भूरि प्रशंसा की । प्रेम नगर देहरादून स्थित एक स्थानीय होटल में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हंस फाउंडेशन आज देश में सबसे बड़ी ट्रस्ट व दाता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। स्वास्थ्य शिक्षा संस्कृति आदि समाज हित के सभी क्षेत्रों में हंस फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माता मंगला देवी द्वारा गरीब और वंचित वर्ग की सहायता हेतु विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इन प्रयासों की निश्चित रूप से सराहना की जानी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हंस फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के 3 जनपदों के लिए प्रदान एंबुलेंस तथा 9 विद्यालयों के लिए दी गई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लॉक के 20 गांवों के 556 परिवारों को हंस ऊर्जा के तहत सोलर लाईट वितरण, ऋषिकेश के गंगा तटों पर प्रथम जल एम्बुलेन्स का अवतरण, प्रदेश की विभिन्न बालिका स्कूलों में छात्रावासों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग व डिस्पोजल मशीनों का शुभारम्भ एवं शिक्षा अभियान के तहत संचालित होने वाले उत्तराखण्ड के स्कूलों में स्कूल यूनिफार्म, पठन-पाठन सामग्री, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब का वितरण किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री हरबंस कपूर, श्री गणेश जोशी, श्री खजानदास आदि उपस्थित थे।

You May Also Like