*ब्रेकिंग न्यूज़👉👉👉👉 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मामले में सरकार का बड़ा फैसला,,,,, नागरिक उड्डयन मंत्रालय का निर्णय*

Share

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मामले में सरकार ने आज बड़ा फैसला सुनाया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किया निर्णय

कोरोना महामारी के कारण करीब 2 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर लगा प्रतिबंध आज आखिरकार हटा दिया गया । लंबे समय के बाद देश से रेगुलर फ्लाइट को हरी झंडी दे दी गई। डीजीसीए के अनुसार दुनिया भर में कोरोना के मामले कम होने के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन पूरी तरह बहाल करने का फैसला किया गया।

27 मार्च से रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा

हालांकि कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के बीच 2021 से एयर बबल व्यवस्था के तहत उड़ानों का संचालन किया जा रहा था । 23 मार्च 2020 से भारत से अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री विमान सेवाओं के संचालन को निलंबित कर दिया गया था। रेगुलर उड़ानों की अनुमति के साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं तथा भारत आने पर अनिवार्य तौर पर क्वारंटाइन किए जाने के नियम को खत्म कर दिया गया है । यद्यपि विदेशी यात्रियों के लिए टीकाकरण की अनिवार्यता कायम रहेगी

You May Also Like