*घोर लापरवाही,,, डीएम साहब कुछ तो संज्ञान लो 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉गांव से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला,,,, परंतु प्रशासन ने अभी तक गांव की सुध नहीं ली,,, क्षेत्र के अन्य लोग भी आ सकते हैं कोरोना की चपेट में*

Share

घोर लापरवाही👉👉गांव से कोरोना मरीज मिला परंतु प्रशासन और झांकने को भी तैयार नहीं है

कल रात्रि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से जनपद टिहरी के अंतर्गत कीर्तिनगर विकासखंड के बडियार गढ़ क्षेत्र के एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई

बताया जा रहा है कि युवक बडियार गढ़ क्षेत्र के ग्राम पारी पेंण्डुली, ग्राम सभा पल्या पटाला का निवासी है तथा कुछ दिन पहले बस में बैठकर घर आया था

इसे गांव में होम क्वॉरेंटाइन किया गया था

18 मई को युवक को फोन आया कि वह जांच के लिए श्रीकोट स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचे

युवक के पिता अपनी कार में बिठा कर उसे मेडिकल कॉलेज श्रीनगर श्रीकोट ले गए। यहां दोनों को एहतियातन आइसोलेट किया गया।

जांच में युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है तथा उसे यहीं मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है

इसके उपरांत प्रशासन की यह जिम्मेदारी बनती थी कि वह गांव में जाकर सबसे पहले तो सैनिटाइजेशन का काम करवाये। इसके बाद उसके गांव में बिताए दो-तीन दिनों के बारे में असली स्थिति जानते। क्योंकि गांव वालों से यह ज्ञात हो रहा है कि वह खुलेआम गांव में भी घूम रहा था । जब गांव वालों ने आपत्ति की तब जाकर वह घर में क्वॉरेंटाइन रहा।

इस संबंध में जब किसी ने एसडीएम से बात की तो उनका बर्ताव बहुत ही लापरवाही पूर्ण तथा अवहेलना पूर्ण है।

सचेत रहने की बात यह है कि उक्त युवक जिस बस में घर आया उसमें 15 अन्य लड़के भी अपने घरों को आए। ऐसे में इन सभी के स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित करना प्रशासन का दायित्व बनता है।

ज्ञात यह भी हुआ है कि इसी क्षेत्र का एक युवक जो उक्त 15 युवाओं में शामिल है को बुखार की शिकायत है तथा स्थानीय डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज श्रीनगर श्रीकोट के लिए रेफर किया है

भगवान करें ऐसा न हो 👉परंतु यदि उक्त युवक की भांति क्षेत्र के अन्य युवकों मैं भी पहले से संक्रमण रहा हो अथवा उक्त युवक से संक्रमण हो तो क्या क्षेत्र में बड़ी आफत को दावत नहीं दे रहे प्रशासन के नुमाइंदे।

You May Also Like