*कोरोना अपडेट 👉👉👉👉👉👉👉👉👉 अब तक 111,,, अब तो हद हो गई,,, आज के दिन शाम होते होते 7 कोरोना मरीज बढ़े*

Share

आज के दिन उत्तराखंड में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है

आज के दिन 15 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं

अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 111 हो गई है

शाम 8:00 बजे प्राप्त रिपोर्ट में👉👉👉

👉सबसे ज्यादा 5 मरीज जनपद नैनीताल में बढ़े हैं

👉एक मरीज जनपद उधम सिंह नगर में बढ़ा

👉एक मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट जनपद के अंतर्गत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई है

8:00 बजे के बुलेटिन में जनपद पौड़ी में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से है असल में वह युवक जनपद टिहरी के अंतर्गत कीर्ति नगर का निवासी है। इसके बारे ज्ञात हुआ है कि👉👉

कोरोना पॉजिटिव युवक बढ़ियागढ़ रूडोली गांव का निवासी है,जिसकी उम्र 25 साल है । एसीएमओ डॉ़ एल डी सेमवाल ने बताया की युवक 10 मई को गुड़गांव से आया था । उसे श्रीनगर श्रीकोट बेस अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।

18 मई को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सैंपलिंग की गई। सैंपलिंग रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। डॉ सेमवाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक की ट्रैवल हिस्ट्री के लिए टीम सुबह उसके गांव भेजी जाएगी।

You May Also Like