*राहत वाली खबर 👉 उन जमातियों की लिस्ट जिन्होंने राहत भरी खबर दी, और देखें राहत की खबर , कोटद्वार की मस्जिद से भी 33 जमाती मिले*

Share

श्रीनगर गढ़वाल के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई

पकड़े गए सभी जमातियों ने कहा कि वे दिल्ली की जमात में शामिल नहीं हुए थे

इन्होंने टिहरी व नजीबाबाद की लोकल जमातों में भाग लिया था।

गौरतलब है कि इन सभी को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है। सभी पर श्रीनगर थाने में लॉक डाउन तोड़ने के आरोपों में केस कर दिया गया है।

इस बीच खबर है कि कोटद्वार लकड़ी पड़ाव स्थित मस्जिद मैं ठहरे 33 जमातियों को भी प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है

You May Also Like