*धर्मार्थ 👉👉👉👉👉कोरोना महामारी फाइटिंग को काशी विश्वनाथ तथा मां शक्ति का आशीर्वाद, बड़ी धनराशि दान की,,आचार्य मंमगाई तथा मां भुनेश्वरी मंदिर समिति कोट ने भी सहयोग राशि भेंट की*

Share

श्री काशी विश्वनाथ एवं मां शक्ति धर्मार्थ प्रबंधन समिति ने 11 लाख रूपये की धनराशि देश को दान दी

गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी की अपील कर श्री काशी विश्वनाथ एवं मां शक्ति धर्मार्थ प्रबंधन समिति ने 11 लाख रूपये की धनराशि के चैक पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी को सौंपे। समिति ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में यह धनराशि राष्ट्रहित में विधायक जी को सौंपी। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी ने समिति का इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार जताया।

कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार की मुहिम में लगातार लोग, धार्मिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, सरकारी विभाग, निजी संस्थाएं, निजी संस्थान बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी भी लगातार लोगों से, धार्मिक संस्थाओं से, ग्राम पंचायतों, व्यवसायियों से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष व पीएम केयर्स में दान देने की अपील की रहे हैं। गुरूवार को श्री काशी विश्वनाथ एवं मां शक्ति धर्मार्थ समिति ने गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत जी को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आमंत्रित कर देशहित में धनराशि के चैक सौंपे। समिति ने 9 लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष व 2 लाख रूपये का चैक पीएम केयर्स के लिए माननीय विधायक जी को सौंपा।

गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी ने इस धनराशि के लिए समिति का आभार जताते हुए कहा कि समिति का यह महत्वपूर्ण सहयोग केंद्र व राज्य सरकार की कोरोना के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि इस धनराशि का हर पैंसा कोरोना के खिलाफ इस मुहिम में प्रयोग किया जाएगा, बेहतर स्वास्थ्य संसाधन जुटाए जाएंगे तो साथ ही गरीब बेसहारा लोगों को मदद मिल सकेगी। विधायक जी ने कहा कि धर्मार्थ संस्थाओं का यह सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। विधायक जी ने इस मौके पर लोगों से पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की भी अपील की। इस मौके पर समिति के संरक्षक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत जयेंद्र पुरी जी, अध्यक्ष डाॅ. रामचंद्र उनियाल, उपाध्यक्ष श्रीमती किरण पंवार, सचिव श्री विशालमणी मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, वृंदाप्रसाद शास्त्री, पारसमणी शास्त्री, श्रीमती हेमंती डिमरी मौजूद रहे।

प्रसिद्ध कथा ब्यास आचार्य शिव प्रसाद ‌मंमगाई‌ ने मुख्यमंत्री मंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपए की धनराशि दान स्वरूप दान की

20 अप्रैल को राज्यमंत्री आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई‌ जी ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपए की धनराशि दान दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही देश- प्रदेश से कोरोना महामारी का संकट टल जायेगा।

वहीं जनपद पौड़ी के अंतर्गत कोट विकासखंड मैं स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री भुनेश्वरी मंदिर की प्रबंधन समिति ने भी मुख्यमंत्री केयर फंड में ₹1 लाख 51 हजार दान किए

यह धनराशि समिति के अध्यक्ष जगदीश जुयाल, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेशचंद्र जुयाल तथा मंत्री सतीश जुयाल द्वारा सादर सप्रेम दान की गई

You May Also Like