एडवोकेट मनमोहन कंडवाल की ओर से माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में एक याचिका दायर की गई है
वादी के वकील एडवोकेट कार्तिकेय हरि गुप्ता ने बताया कि माननीय न्यायालय मैं याचिका दायर कर अनुरोध किया गया है कि सरकार द्वारा लॉक डाउन पीरियड में वकीलों को ₹10000 सैलरी तथा किराए पर रह रहे वकीलों को रूम रेंट उपलब्ध कराया जाए
माननीय हाईकोर्ट द्वारा इस याचिका को आवश्यक माना गया है , तथा यह माना है कि इस मामले को लॉक डाउन के दौरान सुना जा सकता है।
संभवत सोमवार को इस पर सुनवाई होगी