ताजा खबर 👉 श्राइन बोर्ड का नाम बदला, पंडा , पंडितों, पुरोहितों के आंदोलन को दिखाई मोबाइल लाइट

Share

उत्तराखंड के चारों धामों तथा इनकी परिधि के कुल 51 मंदिरों के विकास हेतु उत्तराखंड सरकार सदन में श्राइन बोर्ड गठन विधेयक लेकर आई। चारों धामों के पुरोहितों – पंडितों ने इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया, सड़कों पर आंदोलन किया और श्राइन बोर्ड नाम पर बड़ी आपत्ति व्यक्त की।

विधेयक पर पुरोहित समाज से चर्चा परिचर्चा की मांग भी हुई।

आज सरकार में इस विधेयक के नाम में श्राइन की जगह देवस्थानम रखकर पंडा- पुरोहितों के आंदोलन मोबाइल की लाइट का उजाला दिखाकर विधेयक को सदन में पास करा चुकी है।

अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी श्राइन बोर्ड के गठन के विषय में दिल्ली में करेंगे बैठक, जिसमें उत्तराखंड के सांसद शामिल होंगे

बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने सदन में रखा श्राइन शब्द हटाने का प्रस्ताव

उत्तराखंड चारधाम श्राइन प्रबंधन विधेयक-2019 का बदला नाम

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक-2019 हुआ नया नाम

श्राइन शब्द की जगह उत्तराखण्ड चारधाम ” देवस्थानम ” शब्द रखा जाए , जहां भी श्राइन शब्द हो उसकी जगह “देवस्थानम” शब्द रखा जाए। यह प्रस्ताव बहुमत से हुआ स्वीकृत

विपक्ष ने श्राइन विधेयक को प्रवर समिति को भेजे जाने की मांग की, दिया प्रस्ताव।

लेकिन सदन में बहुमत न होने के चलते विपक्ष का प्रस्ताव नहीं टिका

विपक्ष के हंगामे के बीच उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक-2019 हुआ पास

विपक्ष ने किया सदन से वाकआउट

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल काल के लिए स्थगित

You May Also Like