पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का 114 वां वार्षिक सत्र, डॉ डी के अग्रवाल बने प्रेसिडेंट

Share

डाॅ. डी. के. अग्रवाल ने पीएचडी चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट का दायित्व ग्रहण किया

श्री संजय अग्रवाल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं श्री प्रदीप मुल्तानी वाईस प्रेसिडेंट होंगे

एसएमसी इन्वेस्टमेंट्स एंड एडवाईज़र्स, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डाॅ. डी. के. अग्रवाल ने आज से पीएचडी चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के 114 वें वार्षिक सत्र में इसके प्रेसिडेंट का दायित्व ग्रहण किया। पीएचडीसीसीआई का प्रेसिडेंट बनने से पूर्व, डाॅ. अग्रवाल अक्टूबर, 2018 से सितंबर, 2019 के बीच इसके सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं अक्टूबर, 2017 से सितंबर, 2018 के बीच इसके वाईस प्रेसिडेंट रहे।

डाॅ. अग्रवाल इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स आॅफ इंडिया (आईसीएआई) के फैलो हैं। उन्हें सिक्योरिटीज़ मार्केट एवं फाईनेंशियल सर्विसेस में दो दशकों से अधिक समय का अनुभव है। वो फाईनेंशियल बाजारों की गहन जानकारी युक्त विज़नरी हैं और कैपिटल एवं कमोडिटी बाजार के सेगमेंट्स में अनेक व्यवसायों का प्रबंधन, नियंत्रण एवं सुपरविज़न करते हैं। उनमें मजबूत एनालिटिकल प्रतिस्पर्धात्मकता एवं शोध आधारित प्रोडक्ट डेवलपमेंट में गहन विशेषज्ञता तथा निवेश के विचारों के चलते वो सेक्टर में एक लीडर बन गए हैं।

डाॅ. अग्रवाल ने कहा, ‘‘पीएचडीसीसीआई के प्रेसिडेंट के रूप में मैं उद्योग के महारथियों एवं लीडर्स के साथ मिलकर इनोवेशन एवं प्रगति का एक परिवेश निर्मित करूंगा। हम उद्योग एवं पाॅलिसी के बीच सामंजस्य स्थापित करेंगे। मैं उद्योगों की समस्याओं को उठाता रहूँगा एवं हम देश का 5 ट्रिलियन अमेरिकी डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेंगे।’’

श्री संजय अग्रवाल को पीएचडी चैंबर के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया। श्री संजय अग्रवाल पैरामाउंट केबल्स के चेयरमैन एवं सीईओ हैं। उन्हें अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए गए, जिनमें भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया नेशनल स्माॅल इंडस्ट्री अवार्ड, 1984 शामिल है।

श्री प्रदीप मुलतानी को पीएचडी चैंबर का वाईस प्रेसिडेंट चुना गया। मुलतानी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के श्री प्रदीप मुलतानी को आयुर्वेद एवं यूनानी मेडिसीन के विकास में 40 सालों से अधिक समय का अनुभव है, जिन्हें चैंबर का वाईस प्रेसिडेंट बनाया गया है।

You May Also Like