सुखद 👉 संस्कृत शिक्षा को मिले स्थाई निदेशक, आज पदभार ग्रहण किया

Share

राज्य के संस्कृत शिक्षा निदेशालय मैं स्थाई निदेशक के रूप में श्री एसपी खाली जी की नियुक्ति हुई है

आज 30 नवंबर शनिवार को
श्री खाली ने शिक्षा निदेशक श्री आरके कुंवर के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया

अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए श्री खाली ने कहा कि वह राज्य की दूसरी भाषा संस्कृत के उत्थान हेतु हर संभव प्रयास करेंगे

वह चार -धाम, चार- वेद की संकल्पना के साथ प्रदेश में संस्कृत के उन्नयन की दिशा प्रशस्त करने में सहयोग करेंगे

वर्ष 2016 से वर्तमान तक अपर निदेशक गढ़वाल मंडल प्राथमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत रहे श्री खाली-

2012 से 2016 तक मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून
2010 से 2012 तक मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली
2007 से 2010 तक जिला शिक्षा अधिकारी पौड़ी
2002 से 2007 तक खंड शिक्षा अधिकारी थराली
2001 से 2002 तक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पाबों

श्री खाली की प्रथम नियुक्ति सन 1999 में पीईएस अधिकारी रूप में जनपद सहारनपुर के अंतर्गत प्रधानाचार्य जीआईसी मिर्जापुर तथा डीआईओएस के रूप में हुई थी। इसके उपरांत 2000 में जीआईसी सहारनपुर के प्रधानाचार्य के साथ ही इन्होंने डीआईओएस का पद भी संभाला

निदेशक शिक्षा श्री आरके कुमार से पदभार ग्रहण के अवसर पर सहायक निदेशक संस्कृति शिक्षा श्री एसपी ध्यानी तथा प्रधानाचार्य राजकीय संस्कृत विद्यालय सौडू , टिहरी गढ़वाल श्री एसपी भट्ट भी उपस्थित रहे

You May Also Like