सुराज की मांग 👉 पारदर्शी मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर लगाये जाएं सीसीटीवी कैमरे,

Share

पंचायत मतगणना की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पंचायत जनाधिकार मंच ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

पंचायत जनाधिकार मंच के संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव की मतगणना पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में लगाए जाने वाली मतगणना टेबल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया।

बिष्ट ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश भेजने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने प्रारंभ होने से लेकर संपन्न होने के बीच में राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के परिसीमन आरक्षण एवं चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता दल के लोगों द्वारा सत्ता की का लगातार दुरुपयोग किया जाता रहा है। इसलिए मतगणना के दौरान सत्ताधारी दल के लोग गड़बड़ी करेंगे ऐसी सूचनाएं क्षेत्र से लगातार प्राप्त हो रही है। इस आशंका को निर्मूल साबित करने के लिए बिष्ट ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से आग्रह किया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विकासखंड में जो 12 मतगणना टेबल लगाई जा रही है सभी टेबल पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहे ताकि मतगणना पारदर्शी तरीके से हो सके। इस कार्य को संपन्न करने के लिए क्योंकि अभी 3 दिन का पर्याप्त समय बाकी है इसलिए ऐसा करने पर लोगों के बीच में पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने का संदेश भी जाएगा, और मतदाता के मत का सम्मान भी होगा। सी सी टी वी कैमरे के बगैर मतगणना कराना प्रदर्शित पर प्रश्नचिन्ह होगा।

You May Also Like