*कोरोना के खौफ पर पापी पेट की आग भारी 👉 आज के दिन भी धरने पर बैठे हुए हैं, इस संगठन की मांग कोई सुनता ही नहीं*

Share

खबर अल्मोड़ा से है जहां एस0एस0बी स्वयं सेवक कल्याण समिति का नौकरी पैशन एवं अन्य सुविधाओं को दिये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के प्रागण में दिया जा रहा धरना आज 3798 वें दिन भी जारी रहा। जबकि आज संपूर्ण भारत स्वैच्छिक कर्फ्यू पर है

इस अवसर पर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनता कर्फ्यू के प्रधानमन्त्री जी के आह्वान के बाबजूद भी धरना जारी रखने का एक प्रमुख कारण यह है कि इतने लम्बे धरने की निरन्तरता के क्रम को संगठन तोड़ना नही चाहता

दूसरा कारण यह कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो हम किसी न किसी स्तर पर आन्दोलन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाबजूद धरना इसलिये भी जारी रखा गया कि गुर्रिल्ले विगत 14 वर्षों से आन्दोलनरत हैं। लेकिन सीमा की सुरक्षा से जुडी इस महत्वपूर्ण मांग के प्रति सरकार के उपेक्षित रवैये से वे आहत हैं।

इस बात को वे सरकार तक शांतिपूर्ण तरीके से कर्फ्यू के आह्वान का उल्लंघन कर सरकार तक अपनी बात पहुचाना चाहते हैं। गुर्रिल्लों ने विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि जिस प्रकार सरकार कोरोना वायरस के प्रति तुरन्त संवेदनशील होकर कार्यवाही कर रही है उसी प्रकार सीमा सुरक्षा से जुड़ी हमारी मांगों के प्रति भी सरकार को संवेदनशील होने की आवश्यकता है। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि सन् 1963 मे एस0एस0बी की स्थापना के बाद देश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में देश भक्ति की भावना जगाने व यहां के नागरिकों को देश के प्रति समर्पित बनाने खुपिया सूचना जुटाने, आवश्यकतानुसार बाह्य व आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था में गुर्रिल्लो ने जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है उसके लिये उन्हें कुछ प्रोत्साहन दिया जाना तो जरूरी है ही उससे ज्यादा जरूरी ये है कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से हो रही आंकवादी घुसपैठ नशीले पदार्थो की आवक , अन्य पदार्थो की तस्करी, विदेशी नागरिकों की घुसपैठ को रोकने के लिये पुरानी गुर्रिल्लायुक्त खुपिया सुरक्षा प्रणाली सीमाओं पर बहाल कर इन समस्याओं का समाधान किया जाय। पर विगत 14 वर्षो के आन्दोलन के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जो भी घोषणाएं गुर्रिल्लों के सम्बन्ध मे की गयी तथा जो निर्णय लिये गये उनका अनुपालन स्वंय सरकारों ने ही नहीं किया । ये एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जिसके कारण भी हम आज के दिन भी धरना जारी रखने को बाध्य हुए है धरने मे केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला जगदीश सिंह सुयाल उदय महरा आनन्दी महरा धनी आर्या आदि लोग बैठे।

You May Also Like