अल्मोड़ा-
अक्टूबर माह में प्रस्तावित अल्मोड़ा महोत्सव तथा रानीखेत की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उक्त संबंधी आमंत्रण पर स्वीकृति प्रदान की है।
वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में “गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल” में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अल्मोड़ा सहित कुमाऊं मंडल की महत्वपूर्ण योजनाओं व गतिविधियों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।