*कोरोना ब्रेकिंग 👉👉👉👉👉👉👉5000 से अधिक एक्टिव केस,,,,,,, पांच की मृत्यु,,,,,,,, 10 मार्च 2022 तक धारा-144 रहेगी लागू,,,,,सावधान रहें सुरक्षित रहें नियमों का पालन करें,,,,,,,,*

Share

आज राज्य में 1292 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है तथा पांच की मृत्यु 294 रिकवर तथा 5009 एक्टिव केस मौजूद हैं।

जनपद अल्मोड़ा में 36, बागेश्वर में 7, चमोली में 15, चंपावत में 7, देहरादून में 441, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, पौड़ी गढ़वाल में 56, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 14, टेहरी गढ़वाल में 28, उधम सिंह नगर में 193 तथा उत्तरकाशी में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है

जनपद देहरादून में लगाई गई धारा 144 देखिए निम्न व विस्तृत जानकारी

जनपद देहरादून के जिलाधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तथा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 10 मार्च 2022 तक के लिए धारा -144 लागू कर दी है साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों पर धारा-188 के तहत कार्यवाही करने की चेतावनी दी है तथा उन्होंने जुलूस में विरोधी दलों के पुतले जलाकर प्रदर्शन करने पर पर भी रोक लगा दी है।

जिला जिलाधिकारी ने अपने आदेश में अवगत कराया है कि कोई भी व्यक्ति लिखकर बोलकर या प्रति के माध्यम से किसी की धार्मिक संप्रदाय वह जाति एवं राजनीतिक भावना को आहत नहीं पहुंचाएगा ना ही वोट पाने के लिए जाति या धर्म का सहारा लेगा चुनाव प्रचार के लिए दल मंदिर गुरुद्वारा मस्जिद गिरजाघर अथवा किसी भी अन्य धार्मिक स्थलों का उपयोग नहीं करेंगे।

You May Also Like