65 लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है, प्रशासन जुटा है राहत सामग्री देने में

Share

प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाने में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। प्रभावितों को तीन शिविरों में ठहराया गया है।

6 सितंबर की रात्रि को थल – मुनस्यारी रोड पर नाचनी क्षेत्र में बादल फटने से बड़े स्तर पर तबाही मची । कई घर जमींदोज हो गए जबकि कई ऐसे आंशिक क्षतिग्रस्त घर हैं जिनमें मलवा भर गया है और वे रहने लायक नहीं रहे।

बोरा गांव में तीन मकान, कोट्यूड़ा में एक मकान तथा नाचनी – बेल्खाबगड़ में तीन मकान पूर्णरूपेण जमींदोज हो गए हैं । इसके अलावा इस क्षेत्र में लगभग 30 मकानों को आंशिक क्षति हुई है तथा इनमें मलवा भर गया है जिस कारण ये रहने लायक नहीं रहे।

क्षेत्र में 3 राहत शिविर बनाए गए हैं। एक बोरा गांव में एक कोट्यूड़ा में तथा एक मल्ला बोरा गांव में। इन शिविरों में लगभग 65 लोगों को ठहराया गया है।

राजस्व विभाग की टीम इन्हें खाद्य सामग्री वितरित कर रही है परंतु विडंबनावश अभी तक इन बेघरों के लिए कंबल इत्यादि की व्यवस्था नहीं जुटाई जा सकी।

इच्छुक व्यक्ति, संस्था, संस्थान आदि कंबल इत्यादि का सहयोग प्रदान करें तो प्रकृति का प्रकोप झेल रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।

You May Also Like