मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज गोद ली हुई बच्ची के अजबपुर कलां स्थित आवास पहुंचे। गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री द्वारा पोषण अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को कुपोषित बच्चों को गोद लेने का आह्वान किया गया। इसके तहत ही मुख्यमंत्री द्वारा अजबपुर कलां निवासी बिटिया योगिता को गोद लिया गया है ।
आज मुख्यमंत्री गोद ली हुई बिटिया योगिता को मिलने उसके आवास पर पहुंचे । यहां मेयर सुनील उनियाल गामा उनके साथ थे। यहां बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व बिटिया योगिता का वजन भी नापा गया।
बताया जा रहा है कि कुपोषण से मुक्ति वाले इस अभियान के तहत राज्य के लगभग 94 अधिकारियों ने बच्चों को गोद लिया है।
राज्य सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों को उत्तम “ऊर्जा” आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।