सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा
महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
नरेंद्रनगर। शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड की पहल पर धर्मानन्द राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली महाविद्यालय के नव निर्मित परिसार कांडा से ऋषिकेश – टिहरी मुख्य मार्ग के तिराहे तक आयोजित की गई।
उल्लेखनीय है राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, देहरादून, उत्तराखण्ड के द्वारा राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए रैली, स्लोगन, निबंध, वाद विवाद आदि कार्यक्रमों को आयोजित किए जाने का आदेश निर्गत किया गया है। इसी क्रम में कालेज छात्रों द्वारा सड़क जागरूकता रैली, स्लोगन तथा निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। जागरूकता रैली तथा अन्य कार्यक्रमों का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्या प्रो0 जानकी पंवार ने किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो0 पंवार ने कहा कि वाहन चलाते हुए हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें तथा गाडी चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग न करें। उन्होंने बताया किया जीवन बहुमूल्य है इसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डाॅ0 संजय कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए साथ ही औरों को भी इन्हें अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कालेज प्रांगण से प्रारम्भ इस रैली में कालेज छात्रों ने सड़क सुरक्षा की तख्तियां एवं बैनर के साथ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डाॅ0 अनिल कुमार नैथानी, डाॅ0 सपना कश्यप, डाॅ0 विक्रम सिंह बत्र्वाल, डाॅ0 हिमांशु जोशी, डाॅ0 ईरा सिंह, डाॅ0 चंदा नौटियाल, विशाल त्यागी, रचना कठैत रावत, रंजना जोशी, अजय पुण्डीर, सुनील कुमार एवं कालेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।