बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ में मलबा आने से बंद पड़ा है। बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड एरिया लामबगड़ में पूरी पहाड़ी टूटकर सड़क पर गिर गई इससे राजमार्ग तो बंद हुआ ही साथ ही पापड़ी गांव का पैदल रास्ता भी बंद हो गया है।
राजमार्ग बंद होने से बदरीनाथ में लगभग 2000 से अधिक यात्री फंसे हैं। प्रशासन मार्ग खोलने में जुटा है पैदल मार्ग भी खुल जाए तो बड़ी राहत मिल सकती है।
वहीं देहरादून में 3 सितंबर से फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। आज हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जिलाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए।