नए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, सबसे अधिक छात्र संख्या वाले विभाग के आचार्यों ने दिया छात्रों को ज्ञान

Share

गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्र – छात्राओं के लिए इंडक्शन एवं ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । छात्र छात्राओं को विभाग व विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं तथा विविध क्रियाकलापों के विषय में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर आचार्यों के माध्यम से विश्वविद्यालय में मौजूद सभी कोर्सों, स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एमएम सेमवाल ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग छात्रों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा विभाग है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक क्रियाकलाप संचालित किए जाते हैं । यहां सेंट्रल लाइब्रेरी में अच्छी पुस्तकों का संकलन है साथ ही विभिन्न गेम्स की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

प्रोफेसर हिमांशु बढ़ाई ने कहा कि राजनीति विज्ञान विषय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण है अतः अधिकतर विद्यार्थी इसी विषय को प्राथमिकता देते हैं। यह विषय न केवल डिग्री देने का कार्य करता है बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाता है।

प्रोसेसर आरएन गैरोला ने कहा कि राजनीति विज्ञान विषय एक बेहतर नागरिक के निर्माण में महती भूमिका निभाता है। छात्रों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए इससे शिक्षा फलीभूत होती है।

वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर एसएस सूद ने कहा कि राजनीति विज्ञान विषय कैरियर के लिहाज से बेहतरीन है और यह समाज को देखने का एक अलग नजरिया देता है। विभाग के सभी सहयोगियों की सकारात्मक सोच तथा जिम्मेदारियों के प्रति सजगता के कारण यह विभाग विश्वविद्यालय के सर्वोत्तम विभागों में से एक माना जाता है।

शोध छात्रा शिवानी पांडेय नए कार्यक्रम का संचालन किया । शोध छात्रों व छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम मैं बड़ी अभिरुचि के साथ प्रतिभाग किया।

You May Also Like