*दैनिक कोरोना अपडेट 👉👉👉👉👉👉👉👉18 जुलाई,,,,,, सावधान रहें सुरक्षित रहें,,*

Share

सावधान रहें सुरक्षित रहें ऐसा ना हो कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी

आज राज्य में 19 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई

जबकि रिकवर 52

अच्छी बात के आज किसी की भी कोरोना से मृत्यु नहीं हुई

एक्टिव केस 623

जनपदों में आज👇

आज जनपद अल्मोड़ा में 0 बागेश्वर में 0 चमोली में 1 चंपावत में 0 देहरादून 6 हरिद्वार 4 नैनीताल 0 पौड़ी गढ़वाल 1 पिथौरागढ़ 1 रुद्रप्रयाग 4 टिहरी गढ़वाल 1 उधम सिंह नगर 1 उत्तरकाशी में 0 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई

दूसरी खबर

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की जनपद पिथौरागढ़ के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु 1.60 करोड़ की धनराशि।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला, मुनस्यारी, तेजम एवं बंगापानी के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु रूपये 1.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकृति राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की सहमति के पश्चात् प्रदान की है।

प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि में धारचूला के अत्यन्त संवेदनशील ग्राम धारपांगू के 09 परिवारों को कुल रूपये 37.80 लाख, ग्राम बाता के तोक फगुंवाबगड़ व कोट्यूड़ा के एक-एक परिवार को कुल रूपये 8.50 लाख, ग्राम जम्कू तोक बॉस के 04 परिवारों को कल रूपये 17 लाख, तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालूपाती के 11 परिवारों को कुल रूपये 46.75 लाख, सेरासुईधार के 03 परिवारों को कुल रूपये 12.75 लाख, तहसील तेजम के ग्राम लोदीबगड़ के 07 परिवारों को कुल रूपये 29.45 लाख, तहसील बंगापानी के ग्राम मेतली तोक चामी के दो परिवारों के पुनर्वास हेतु कुल रूपये 8.50 लाख की धनराशि सम्मलित है।

You May Also Like