भारत सरकार द्वारा वर्ष- 2019 में कराये गये सर्वे में थाना चौखुटिया को उत्तराखण्ड राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना किया घोषित
वर्ष 2019 में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कराये गये सर्वे से जनपद अल्मोड़ा के थाना चौखुटिया को उत्तराखण्ड राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना चयनित किया गया है। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवगत कराया गया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अधिकृत संस्था M/S Grant Thornton India LLP द्वारा अक्टूबर माह में चौखुटिया थाना का भ्रमण किया गया। जिसमें थाने में अपराधों की स्थिति, की गयी निरोधात्मक कार्यवाही का विवरण, निस्तारित किये गये केसों एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के साथ ही थाने के रिकार्ड का रख-रखाव, हवालात, बैरक, मैस, कैन्टीन, बाथरूम आदि की साफ-सफाई व थाने में रहने वाले कर्मचारियों का व्यवहार व उनके कार्य, महिला सम्बन्धित अपराधों की स्थिति, क्षेत्रीय नागरिकों से लिए गये फीडबैक, थाने के उपकरणों की स्थित, सीसीटीएनएस के कार्य, सरकारी वाहन, संचार व्यवस्था आदि का निरीक्षण करने के उपरान्त वर्ष-2019 हेतु थाना चौखुटिया ने उत्तराखड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट एवम समस्त पुलिस स्टाॅफ को हार्दिक बधाई दी साथ ही सभी थाना प्रभारियों को सतत क्रियाशील रहकर जनसेवा करते हुए अल्मोड़ा पुलिस को राज्य में अग्रणीय स्थान प्रदान करने के लिए कार्य करने के निर्देश दिये हैं।