श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम एक विनायक पत्र भेजकर आग्रह किया है कि श्री बद्रीनाथ जी के धाम की यात्रा 30 जून तक स्थगित रखी जाए इस पत्र में धाम के तमाम पंडा पुरोहितों ने भी हस्ताक्षर किए हैं
अब सवाल यह है कि रावल जी के विनय पत्र के चलते धाम की यात्रा पर रोक लगेगी?
वैसे तो रावल जी का पत्र बेहद व्यावहारिक प्रतीत होता है वर्तमान परिस्थितियां इस प्रकार से यात्रा कराने के के लिए जरा भी अनुकूल नहीं है। राज्य में दिनोंदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । यही नहीं वर्तमान में सामुदायिक कोरोनावायरस भी सामने आ रहे हैं , जैसा कि देहरादून मंडी क्षेत्र में देखा गया
ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो चुकी हैं कि इस वक्त एक छोटी सी त्रुटि बहुत बड़ी महामारी को बृहद रूप देने में दावत बन सकती है।
इसके अलावा श्री केदारनाथ धाम के अध्यक्ष, श्री यमुनोत्री धाम के अध्यक्ष/सचिव तथा श्री गंगोत्री धाम के अध्यक्ष /सचिव मैं भी माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम पत्र लिखकर यात्रा को तारीख तक स्थगित रखने का निवेदन किया है