*बरसात बनी आफत👉👉👉👉👉👉👉👉 गधेरे पर बनी पुलिया बही,,, 5 गांव खतरे की जद में,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,* *अच्छी पहल👉👉 ग्रामीणों ने 10 साल से बंजर पड़े रास्ते को श्रमदान से ठीक किया*

Share

खबर जनपद चमोली के अंतर्गत गैरसैण विकासखंड से👉

5 गांवों के संपर्क मार्ग का पुल बहा,,,, सुबह सवेरे ग्रामीणों ने श्रमदान से 10 साल से बंजर पड़े पुराने रास्ते को ठीक किया

गधेरे के पानी से क्षेत्रों को भारी नुकसान,, कई घरों को खतरा

क्षेत्रीय विधायक, एसडीएम तथा तहसीलदार ने मौके का मुआयना किया

👉खतरे की जद में आये गांव👉
ग्रामसभा दिवाधार के अंतर्गत- ग्राम जसखोला, चौड़ासैण, शीला,दिवगाड, दिवाधार में कल हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है।

दिवागाड़ गधेरे में 5 गाँवो का एक मात्र पैदल पर बनी पुलिया के ढहने से ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो चुकी है।
एक ओर करीब 40 नाली से अधिक खड़ी फसल तबाह हो चुकी है।

PMGSY की सड़क योजना कण्डारीखोड़ मोटर मार्ग पर बने डंपिंग जोन से टूटे हुए वायरक्रेट ने चौरासैण की 60 नाली जमीन को अपनी चपेट में लिया है साथ ही श्री श्याम सिंह राणा, श्री कुंवर सिंह राणा, श्री देव सिंह राणा, श्री गबर सिंह राणा के घर और गौशालाओं पर अब खतरा मंडराने लगा है।
वहीं जसखोला में श्री कलम सिंह के घर के आगे करीब 60 मीटर पुस्ता ढह चुका है जिससे यह गरीब परिवार सहमा हुआ है।
मौके पर SDM महोदय, तहसीलदार महोदय, कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री सुरेन्द्र नेगी जी और ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता देवी, और क्षेत्र पंचायत के द्वारा इन सभी घटना स्थलों का निरीक्षण किया गया।
ग्राम प्रधान संगीता देवी के द्वारा इन सभी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई है।

👉सुखद पहल👉आज 11 जुलाई को सुबह सवेरे की ग्रामीण पुराने रास्ते को ठीक करने में जुट गए

ग्राम सभा दिवाधार मे 10 साल से बंजर पड़े पुराने रास्ते की आज सभी पांच गाँवो के लोगों , गांव के वरिष्ठ व्यक्तियों, महिला मंगलदलो, युवाओं , स्कूली बच्चों , सभी वार्ड मेम्बरों ग्राम चौरासैण, जसखोला, बाजाबजूनिया, शीला, दिवागाड, के द्वारा श्रमदान करके नवनिर्माण किया गया।

विगत 10 जुलाई को हुई भयंकर बारिश में इन सभी गाँवो की लाइफलाइन पुलिया के बह जाने के कारण सभी लोगो को आने जाने की समस्या से जूझना पड़ा था इस समस्या के समाधान हेतु आज सभी ग्रामीणों ने इस कार्य अपना श्रमदान देकर सम्पन्न किया।

इसमें ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता देवी, सभी वार्ड मेंबर- श्री उमेद सिंह, श्रीमती मधुबाला देवी,श्रीमती तस्वीरा देवी,कुशल सिंह, और सम्पूर्ण ग्रामसभा की महिला मंगल दल के अध्यक्षा श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, वरिष्ठ व्यक्ति श्री श्याम सिंह राणा, श्री राजेन्द्र सिंह राणा, सक्रिय युवा- सुरेन्द्र सिंह ,राजेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह,
आशा कार्यकत्री श्रीमती सुमन देवी और श्री त्रिलोक रावत आदि लोग भी मौजूद रहे।

You May Also Like