*बड़ी खबर 👉👉👉 उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त,,,,,, जानिए कौन,,,,,*

Share

दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विपिन सांघी को उत्तराखंड हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

19 जून को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से नियुक्ति आदेश का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए न्यायमूर्ति विपिन सांघी का जन्म 27 अक्टूबर 1961 को नागपुर में हुआ था। उन्होंने 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी गणित ऑनर्स में स्नातक किया और उसके बाद लॉ फैकेल्टी, केंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया।

जस्टिस सांगी ने प्रारंभ में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुकुल रोहतगी के साथ कार्य किया। वह सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के पैनल वकील के रूप में भी नियुक्त रहे। दिसंबर 2005 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया। 29 मई 2006 को वह दिल्ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायमूर्ति के रूप में नियुक्त हुए और 11 फरवरी 2008 को एक न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति हुई।

You May Also Like