*राज्य खबर 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉विधानसभा अध्यक्ष ने किया ई- कवि गोष्ठी का शुभारंभ*

Share

देहरादून 9 जून

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून द्वारा आज कोरोना विषय पर एक ई-कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसका उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय से ई-शुभारंभ किया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान द्वारा दृष्टि दिव्यांग जनों के शिक्षण, प्रशिक्षण, पुनर्वासन एवं कौशल विकास आदि के क्षेत्र में निरंतर अनेक कार्य किए जा रहे हैं।इसी क्रम में कोरोना जैसे विषय पर एक ई-कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस ई-कवि गोष्ठी में रोशन लाल हरियाणवी, श्रीकांत शर्मा, सतीश बंसल, कविता बिष्ट, सत्येंद्र शर्मा सहित दृष्टि दिव्यांग कवियों ने ऑनलाइन काव्य पाठ किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ई-कवि गोष्ठी में ऑनलाइन जोड़कर सभी कवियों का अभिवादन करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के हालातों में कवियों द्वारा ई-कवि गोष्ठी से जुड़कर काव्य पाठ कर खुशी के साथ जीने का साहस प्रदान किया जा रहा है।श्री अग्रवाल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब को इस महामारी का सामना करना है साथ ही सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन करना है।उन्होंने कहा कि इस समय प्रत्येक व्यक्ति, संगठन द्वारा किसी न किसी रूप में अपना योगदान दिया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से बचना है तो हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ऑनलाइन के माध्यम से कार्यक्रमों को संचालित करना होगा।इस संबंध में श्री अग्रवाल ने ई-कवि गोष्ठी के आयोजन के लिए संस्थान की सराहना भी की।

ई- कवि गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नचिकेता राऊत, योगेश अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह, जितेंद्र डिमरी भी कार्यक्रम के साथ ऑनलाइन जुड़े रहे।

You May Also Like