*बिग ब्रेकिंग 👉👉26 मई, 2022 दोपहर 12.00 बजे के बाद टिहरी बाँध के ऊपर से यातायात का आवागमन को बन्द,,,,,,,*

Share

दिनाँक 26 मई, 2022 को संसदीय सलाहकार समिति (ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की टिहरी परियोजना क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान दोपहर 12.00 बजे के बाद सम्पूर्ण यातायात का आवागमन जीरो ब्रिज मार्ग से किया जाएगा।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दिनांक 26.05.2022 को संसदीय सलाहकार समिति, ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की ‘Socal Outreach For Hydro Projects’ विषय पर टिहरी परियोजना कार्यालय में बैठक होनी है। इस बैठक में माननीय केन्द्रीय (विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय मंत्री ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार, माननीय मुख्यमंत्री सरकार, माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री (विद्युत एवं भारी उद्योग मंत्रालय) भारत सरकार, परामर्शदात्री समिति के सदस्यगण, सचिव (ऊर्जा) भारत सरकार, संसदीय कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं उक्त माननीयों के स्टाफ सहित बैठक में प्रतिभाग किया जायेगा।
समिति में सम्मिलित होने वाले माननीयों द्वारा दिनांक 26.05.2022 को टिहरी बॉध एवं पावर हाऊस आदि स्थलों का निरीक्षण किया जायेगा तथा इसके उपरान्त मुख्य बाँध के व्यू प्वांइट पर टिहरी परियोजना पर प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसडीएम टिहरी व अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड बोराड़ी की इस दौरान 26 मई, 2022 दोपहर 12.00 बजे के बाद टिहरी बाँध के ऊपर से यातायात का आवागमन को बन्द किये जाने के साथ-साथ सम्पूर्ण यातायात का आवागमन जीरो ब्रिज मार्ग से करवाने को कहा है।

जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल

You May Also Like