उत्तराखंड में मुख्यमंत्री सचिवालय में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई
एसी में लगी आग से धुआं फैल गया अपर मुख्य सचिव के साथ ही तमाम अधिकारी और कर्मचारी हड़बड़ाहट में बाहर निकले
अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने घटना की जांच के आदेश दिए
आज सुबह 11:30 बजे के लगभग सचिवालय बिल्डिंग के चतुर्थ तल जहां मुख्यमंत्री सचिवालय है वहां एसी में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बताया जा रहा है कि चतुर्थ तल की टीन शेड में वेल्डिंग का काम चल रहा था इससे चिंगारियां एसी में गिरी और शार्ट सर्किट से आग लग गई गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मियों और दमकल कर्मियों ने समय पर आग पर काबू पा लिया घटना के वक्त यहां अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आनंद वर्धन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। चारों तरफ धुआं फैल गया जिस कारण अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकाले। शीघ्र ही सुरक्षाकर्मियों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया