*बड़ी खबर👉👉👉👉👉 यूक्रेन में रहने वाले उत्तराखंड के 154 लोगों की पहली लिस्ट भेजी गई विदेश मंत्रालय को,,,,,, देखिए विस्तृत जानकारी*

Share

हेल्पलाइन नंबर निम्न वत है खबर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि जिनके परिजन वहां रहते हैं वह हेल्पलाइन नंबर में अपने परिजनों के बारे में सरकार को सूचित करें हेल्पलाइन में संपर्क कर सके

यूक्रेन अध्ययनरत या अन्य कार्य हेतु गए लोगों कि उत्तराखंड से प्रथम लिस्ट जारी कर उन्हें सुरक्षित लाने हेतु भारत सरकार विदेश मंत्रालय को सूची भेजी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूक्रेन में फंसे लोगों की सूची तैयार की गई प्रथम सूची के अनुसार 154 लोगों के नाम प्राप्त हुए हैं जिसकी सूचना विदेश मंत्रालय भारत सरकार को भेज दी गई है।

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों की जानकारी जुटाने के लिए दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है जिसमें डीआईजी पी रेणुका देवी और एसपी कानून व्यवस्था प्रमोद कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक देहरादून के 43, उधम सिंह नगर के 20, चमोली के 2, रुद्रप्रयाग के 5, टिहरी गढ़वाल के 10, हरिद्वार के 26, नैनीताल के 21, पिथौरागढ़ के 2, अल्मोड़ा के 1, चंपावत के 4, उत्तरकाशी के 7 तथा पौड़ी गढ़वाल के 13 छात्र वालों यूक्रेन में फंसे हुए हैं।

निम्न वत दी गई हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें

नोडल अधिकारी पी रेणुका देवी- 75792 78144

प्रमोद कुमार सहायक नोडल अधिकारी -9837 78 889

आपातकालीन नंबर- 112

उत्तराखंड सदन दिल्ली 011 626 87 56 114 115 पर कॉल कर सकते हैं

You May Also Like