*विशेष खबर 👉👉👉👉👉1500 छात्र छात्राओं को गोद लेकर उनकी शिक्षा का भार उठा रहे समाजसेवी, ब्लाक प्रमुख,,,, आकांक्षा माथुर की रिपोर्ट*

Share

रिपोर्ट: ऋषिकेश संवाददाता कु. आकांक्षा माथुर–

पौड़ी जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से 1500 छात्र-छात्राओं को गोद लेकर, उनकी शिक्षा का भार उठा रहे हैं ये समाज सेवी !👉🏻👉🏻👉🏻

दो बार कल्जीखाल के ब्लॉक प्रमुख रहे, एवम वर्तमान में द्वारीखाल ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख , समाज सेवी श्री महेंद्र राणा ने अपने समाज सेवा अभियान के तहत, आज दिनांक 26.10.2021 दिन मंगलवार को, विकास खण्ड यमकेश्वर क्षेत्र के चौथे चरण में राजकीय इण्टर कॉलेज गंगाभोगपुर में प्रातः 11ः30 बजे एवं राजकीय इण्टर कॉलेज, लक्ष्मणझूला में 01ः00 बजे अपराहन कक्षा 9, 10, 11, 12 के जरूरतमंद बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा सम्बन्धी समस्त शिक्षण सामग्री का अपने संसाधनों से वितरण किया गया। साथ ही विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें भी स्मृति चिह्न स्वरूप डायरी एवम पेन भेंट किये गए।

इंटर कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा लेखन सामग्री एवम मिष्ठान्न भेंट किया गया एवम कमजोर वर्ग के छत्राओं को स्कूल बैग, जूते, ड्रेस, कॉपियाँ, पेन आदि वितरित किये। श्री राणा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि बहुत से लोग वर्तमान वैश्विक महामारी के दौरान अपना रोजगार खोकर आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं, एवम अपने पाल्यों की पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाने में बहुत कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। श्री राणा 1500 बच्चों के शुल्क से लेकर उनके पठान-पाठन हेतु आवश्यक सामग्री का खर्च भी वहन कर रहे हैं।


इस अवसर पर श्री महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक इन्सान तब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता है जब तक वह शिक्षित न हो, इसके लिए क्षेत्र के समस्त बच्चों का शिक्षित होना जरूरी है तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कॉलेज गंगाभोगपुर के प्रधानाचार्य गुलशन शर्मा, प्लारे लाल रणाकोटी पूर्व प्रधान, ममता देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य, संदीप नेगी प्रधान गंगाभोगपुर एवं राजकीय इण्टर कॉलेज लक्ष्मणझूला के प्रधानाचार्य मदन मोहन उप्रेती, अध्यापक सर्व श्री इंदुभूषण बहुगुणा, मुकेश भारती, युद्धवीर सिंह, उमेश चंद, अनिल कुमार माथुर, आशीष उनियाल, रविन्द्र सामंत, सुदेश कक्तवान, संतोष कोटियाल, विक्रम सिंह नेगी, अंशुल डोभाल, श्रीमती पूनम आर्या, श्रीमती रेणु पांडे, श्री सहदेव सिंह प्रधानाचार्य हाईस्कूल कोटा एवं अन्य जनप्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित थे। प्रधानाचार्य श्री उप्रेती द्वारा श्री महेंद्र राणा को साधुवाद ज्ञापित किया गया।

You May Also Like