*शिक्षा जगत 👉👉👉👉👉👉👉👉👉प्रवेश हेतु पंजीकरण शुरू होते ही पोर्टल पर दाखिले के लिए उमड़ी भीड़*

Share

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सत्र 2021-22 के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पंजीकरण महाविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर प्रारंभ हो चुका है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल www.online.gpgckotwar.org पर ₹50 पंजीकरण शुल्क देकर पंजीकरण करवाना होगा उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रवेश से पूर्व सभी अभ्यर्थी महाविद्यालय की प्रवेश विवरणिका तथा आनलाइन पोर्टल पर दिए गए नियमों को भली भांति अध्ययन कर लें। प्रोफ़ेसर पंवार ने बताया कि पोर्टल खुलने की प्रथम दिन ही 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने प्रवेश हेतु पंजीकरण करवा लिया है, पंजीकरण 30 अगस्त तक जारी रहेंगे । प्रवेश की पूरी प्रक्रिया को समझाते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा भरे समस्त फॉर्मो को संबंधित संकाय की प्रवेश समिति द्वारा जांचा जायेगा जिसके पश्चात मेरिट ऑनलाइन पोर्टल पर ही प्रकाशित की जायेगी, उसके पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को इसी माध्यम से फीस जमा करने हेतु विकल्प दिया जायेगा । पूर्ण फॉर्मो को महाविद्यालय खुलने पर संबंधित समिति के पास जमा करवाना होगा,साथ ही उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को इसी पोर्टल एवम उनके मोबाइल/ ई-मेल पर समय-समय पर प्रवेश संबंधी जानकारियां प्रेषित की जाएंगी ।

You May Also Like