*बड़ी खबर 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉देवस्थानम बोर्ड पर बड़ा फैसला आना तय,,, पर्यटन इत्यादि व्यवसायियों के लिए मदद,,,, जिलों की समस्या पर जिलाधिकारियों को निर्देश,,,, मुख्यमंत्री के निर्णय*

Share

मुख्यमंत्री का उत्तरकाशी दौरा

आपदा ग्रस्त क्षेत्र का किया मुआयना

मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं👉

आपदा में मृत लोगों के परिवारों को ₹4 लाख आपदा राशि तथा ₹1लाख मुख्यमंत्री की ओर से दिए जाएंगे

देवस्थानम बोर्ड पर संशोधन की बात कही मुख्यमंत्री ने। उन्होंने कहा कि तमाम हक हकूक धारियों पंडा पुरोहितों से वार्ता करके यह निर्णय लिया गया कि देवस्थानम बोर्ड व्यवस्था में संशोधन करना जरूरी है इस हेतु एक हाई पावर कमिटी गठित की जाएगी

पर्यटन व्यवसाय ठप पड़ा हुआ है इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में जिन लोगों का भरण पोषण पर्यटन गतिविधियों से जुड़ा हुआ है उनकी आर्थिकी बेहद खराब हुई है

ऐसे में सरकार द्वारा इन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के लिए 6 माह की राहत राशि दीया जाना निश्चित किया गया है

चार धाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इन लोगों की सहायता हेतु पैकेज बनाया है जिससे कुल 1 लाख 63 हजार लोग लाभान्वित होंगे जिस पर 200 करोड़ रूपया खर्च होगा यह पैकेज ₹200 करोड़ का

पर्यटन विभाग में पंजीकृत तमाम व्यवसायों से जुड़े हुए लोगों को ₹2000 प्रतिमाह की दर से छह माह का भुगतान किया जाएगा

टूर ऑपरेटर तथा एडवेंचर ऑपरेटर इत्यादि को ₹10000 प्रति माह की दर से मदद दी जाएगी ऐसे कुल 655 लोग हैं

पर्यटन विभाग में पंजीकृत लेबर गाइड को भी ₹10000 प्रति माह की दर से छह माह की मदद दी जाएगी ऐसे कुल 630 लोग हैं

इसके अलावा टिहरी झील में बोटिंग पर आधारित आजीविका वाले 93 बोट संचालकों को भी ₹10000 प्रतिमाह की दर से आर्थिक मदद दी जाएगी

उक्त मदद सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाई जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो समस्याएं जिले स्तर पर निस्तारित की जा सकती हैं जो कार्य जिला स्तर पर निपटाए जा सकते हैं उन्हें शासन तक किसी भी हाल में न पहुंचाए जाए इससे कार्यों में गति आएगी

You May Also Like