*बड़ी जानकारी👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 आखिर सीबीआई जांच और गढ़वाल विश्वविद्यालय का नाता जानिए*

Share

हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जेएल कॉल के विरुद्ध सीबीआई जांच तथा सीबीआई के छापे मारी के संबंधित जानकारी यह है कि👉

वर्ष 2014 से 2016 के मध्य विभिन्न उच्च शैक्षणिक संस्थानों तथा महाविद्यालय के गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्धीकरण के मामले में भारी अनियमिततायें सामने आने के कारण सीबीआई जांच की संस्तुति की गई

संशय यह था कि अपात्र संस्थानों तथा महाविद्यालयों को भारी रिश्वत लेकर हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध किया गया

इस मामले में संदेह होने के चलते तत्कालीन कुलपति जेएल कॉल को हटाया गया

तथा इस मामले में जांच बिठाई गई

इस प्रकरण में तत्कालीन कुलपति जेएल कॉल के बेहद निकट रहे ओएसडी प्रोफेसर डीएस नेगी भी भारी संदेह के घेरे में रहे

आज ताबड़तोड़ छापेमारी में सीबीआई ने तत्कालीन व ओएसडी प्रोफेसर डीएस नेगी के बैंकों में 3 लॉकरों की जानकारी हासिल की है

मामले में गढ़वाल विश्वविद्यालय के तमाम प्रोफेसरों सहित कुल 14 लोगों को सीबीआई द्वारा नामजद किया गया है

इस वक्त इन सभी की हवाएं उड़ रखी हैं

इनमें कई सीधे-साधे प्रोफ़ेसर भी शामिल हैं

You May Also Like