बादल फटने से दो मकान जमींदोज,,,, चार लोग गंभीर रूप से घायल
खबर पिथौरागढ़ जनपद से👉
कल रात बादल फटने से मुनस्यारी के दाखिम गॉव के कुरूवा तोक मे दो मकान शतिग्रस्त हो गये जिसमे दो परिवारो के चार लोगो को गंभीर चोट आयी है।एक परिवार के श्री भूपाल राम पुत्र पुष्कर राम उम्र 35 वर्ष, तारा देवी पत्नी भूपाल राम उम्र 30 वर्ष लक्ष्मण सिह पुत्र भूपाल राम उम्र 6 वर्ष तथा दूसरे परिवार की श्रीमती रमोती देवी पत्नी हुक्कम सिह को गंभीर चोटें आयी हैं
घायलों को ग्रामीणों की मदद से उपचार हेतु अस्पताल रैफर कर दिया गया है। प्रत्यशदर्शियो के मुताबिक दो से तीन बकरी व एक गाय मलवे मे दबे हुये हैं
ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि श्री मंगल सिह मेहरा ने घटना की सूचना सुबह सात बजे से पूर्व प्रशासन को दे दी। प्रशासन, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है । जगह जगह सडक मार्ग अवरूध होने के कारण टीम को 25 से 30 किमी पैदल चलकर घटना स्थल तक पहुंचना है।
गांव की आशा श्रीमती गंगा देवी ने बताया कि सभी घायलों को बांसबगड़ तक डोली मे गॉववालों की मदद से पहुंचा दिया गया है। वहॉ से 108 व प्राईवेट गाडियो से अस्पताल भेज दिये है।मकान बुरी तरह शतिग्रस्त है मलवे मे जानवरों के दबने की की बात की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे घटना पर नजर बनाये हुये है। श्रेत्र मे तैनात फार्मशिष्ट, एएनएम, एएफ, आशाओं को अलर्ट कर दिया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी मुनस्यारी डॉ मनोज सिंह कुवँर जी ने बताया कि उक्त घटना स्थल के लिये सुबह ही मेडिकल टीम को भेज दिया गया है। तथा बराबर आशा से संपर्क बना हुआ है। घायलो को अस्पताल भेज दिया गया जहॉ उनका उपचार किया जायेगा। उन्होने बताया कि मुख्यालय को भी उक्त घटना की जानकारी समय समय पर दी जा रही है।
उपरोक्त समस्त सूचनाएं मीडिया सेल सीएचसी मुंस्यारी से प्राप्त