*कदम स्वच्छता की ओर👉👉👉👉👉👉👉हिम फाउंडेशन और महिंद्रा फाइनेंस के तत्वावधान में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित*

Share

खबर देहरादून से👇

संस्था हिम फाउंडेशन एवं महिंद्रा फाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में मालदेवता स्थित पिकनिक स्पॉट में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया

हिम फाउंडेशन एवं महिंद्रा फाइनेंस के अनेक स्वयंसेवी सुबह-सुबह मालदेवता पिकनिक स्पॉट में एकत्र हुए। इसके उपरांत वहां यत्र तत्र बिखरे कूड़े को एकत्र करने में जुट गए। बड़ी मात्रा में एकत्र कूड़े को नगर निगम की कूड़ा गाड़ी से ट्रंचिंग ग्राउंड भेजा गया

इस अवसर पर हिम फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा ने कहा की पॉलिथीन इत्यादि कूड़ा हमारे पर्यावरण के लिए बेहद नुकसानदायक है, हमें भूल कर भी इसे इधर-उधर नहीं बिखेर देना चाहिए बल्कि यह हमारी प्रवृत्ति हो कि हम कूड़ा को कूड़ेदान में ही डालें। हमें जहां भी कूड़ा दिखे बजाय किसी का मुंह ताकने के स्वयं ही सफाई में जुट जाना चाहिए।

महिंद्रा फाइनेंस की ओर से उपस्थित एचआर हेड पंकिल शर्मा ने कहा कि जन जागरूकता से हम स्वच्छता की प्रवृत्ति पैदा कर सकते हैं अतः निरंतर व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाने आवश्यक हैं

महिंद्रा फाइनेंस की एचआर एग्जीक्यूटिव मेघना ने कहा कि हमें जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए। हम अपने घर और बाहर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

इस अवसर पर हिम फाउंडेशन के सचिव मनमोहन शर्मा, संजय बहुगुणा, गणेश जुयाल, कुशल मौर्य, नवनीत बहुगुणा,

You May Also Like