*बड़ी अपडेट👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉घर लौटे प्रवासी की मृत्यु, रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव ,,,,,, वहीं कपड़ा व्यापारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट से हड़कंप,,,, बाजार व मोहल्ला सील,,,, कार में मृत मिले प्रवासी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव*

Share

तीन खबर कोटद्वार से👇

दिल्ली से घर लौटे हुए एक 61 वर्षीय प्रवासी की मृत्यु,,, टेस्ट कराया तो रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव,,

, एक व्यापारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट से हड़कंप,,, मार्केट व मोहल्ला सील,,,

कार में मृत मिले दुगड्डा वासी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

👉 पहली खबर

दिल्ली से कोटद्वार लौटे हुए एक 61 वर्षीय व्यक्ति की होम क्वारंटाइन के दौरान तबीयत बिगड़ी तो उसे भी ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गई। कोरोना टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट भी पॉजिटिव भाई,, इससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई

यह मामला कोटद्वार स्थित है गाड़ी घाट विकासनगर क्षेत्र का है। एक वृद्ध व्यक्ति 8 जून को प्राइवेट वाहन से दिल्ली से कोटद्वार लौटे,,, उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया। 10 तारीख को तबीयत बिगड़ी तो हॉस्पिटल ले गए,, 12 तारीख को मृत्यु हो गई। 13 जून की शाम को कोरोना रिपोर्ट आ गई। इससे सभी लोग जो उनसे मिलने गए या इलाज कर रहे थे, दहशत में हैं

मृत व्यक्ति के 6 परिजनों को आयुर्वेदिक अस्पताल सिंबलचौड़ में आइसोलेट किया गया है

👉दूसरी खबर

कोटद्वार के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार के एक कपड़ा व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया

बताया जा रहा है की इस व्यापारी की मां 28 मई को फरीदाबाद हरियाणा से इलाज करा कर घर आई थी। व्यापारी मैं कोरोना के सिम्टम्स दिखे, बुखार आया तो 10 तारीख को इसे हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया और सैंपल लिया गया

11 तारीख को इसकी भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इसको देखते हुए व्यापारी के व्यावसायिक स्थल की मार्केट वह समीप की मार्केट तथा निवास स्थान वाला मोहल्ला सील किए गए हैं

व्यापारी की मां को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है

व्यापारी के संपर्क में 28 मई से कौन-कौन लोग आए इस बात का पता लगाया जा रहा है

👉 तीसरी खबर

कुछ दिन पूर्व दिल्ली से कोटद्वार आया हुए एक 48 वर्षीय व्यक्ति कार में ही मृत पाया गया था,, और इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके संपर्क वाले अन्य लोगों की तहकीकात की जा रही है

You May Also Like