*प्रतिभावान महिला अधिकारी👉👉👉👉👉👉👉 अपनी कार्यकुशलता से सम्मानित होती रही हैं पुलिस अभिसूचना इकाई की मीडिया सेल प्रभारी हेमा*

Share

देहरादून /अल्मोड़ा
शिवेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट-

पुलिस अभिसूचना इकाई अल्मोड़ा की मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐठाणी बेहद सराहनीय कार्य कर रही हैं। कोरोना काल में अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रही हेमा को डीआईजी द्वारा किया गया पुरस्कृत

वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में डॉक्टर्स, नर्स पुलिस आदि योद्धा के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यह लोग विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इन कोरोना वारियर्स के जज्बे की हर तरफ सराहना हो रही है।

ऐसा ही कुछ जज्बा देखने को मिलता है पुलिस अभिसूचना इकाई अल्मोड़ा की सोशियल मीडिया/मीडिया प्रभारी/पी0आर0ओ0 हेमा ऐठानी कोरंगा में, जो पूरे जनपद के बहुत से महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन ऐसे जज्बे के साथ करते हुए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।

मीडिया सेल प्रभारी अपनी ड्यूटी के साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों का बेहतरीन ढंग से निर्वहन करते हुए आमजन में पुलिस की छवि बदलने में सफल रही हैं। कोरोना काल में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण प्रेरणा स्रोत बन कर उभरी है हेमा। एसएसपी पी एन मीणा द्वारा चलाई जा रही मुहिम, (इसके अंतर्गत दवाई राशन व किताबेंआदि जरूरत के सामान जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना शामिल है,) को मूर्त रूप देने में भी बड़ी सफल भूमिका निभा रही हैं यह प्रतिभावान अधिकारी

इस विषम परिस्थिति में अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से अधिक अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देकर प्रतिदिन बिना किसी अवकाश के इनके द्वारा 16 से 20 घंटे कार्य किया जाता है।

सम्पूर्ण जिले से प्रतिदिन सैकड़ों फरियादी मदद के लिए फ़ोन करते हैं जिनमे से प्रत्येक की मदद हेतु त्वरित कार्यवाही करवाई जाती है। जमीनी स्तर पर इन्ही के द्वारा जनपद के दुर्गम स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी हर संभव मदद की जा रही है

अपनी कार्यकुशलता के बलबूते अधिकारियों की पहली पसंद रहती हैं हेमा

हेमा ऐठानी ने अल्मोड़ा जनपद में आने वाले प्रत्येक अधिकारी की नजरों में अपनी लगन व अनुकरणीय कार्य से एक अमिट छाप छोड़ी है।

-2009 के समय में जब पुलिस के आधुनिकीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर था तब इनके द्वारा CCTNS मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य कर के जनपद के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित दिया गया।

  • पुलिस के आधुनिकीकरण व CCTNS के शुरुआती दौर में इनके सराहनीय कार्य के चलते तत्कालीन *SSP महोदय सुनील मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र/ अन्य रिवार्ड से सम्मानित किया गया
  • 2016 तथा 2017 में तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय सबिन बंसल द्वारा लगातार 2 बार गणतंत्र के अवसर पर विशिष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर मैडल से नवाजा गया। 26 जनवरी को ssp के.एस नगन्याल व ssp दिलीप सिंह कुँवर द्वारा भी इन्हें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जा चुका है।
  • 2017 में सराहनीय कार्य के लिए तत्कालीन SSP महोदय दलीप सिंह कुंवर द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

-2015 में तत्कालीन SSP महोदय के0एस0 नगन्याल द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

-2018 में HNN24×7 द्वारा देहरादून में पुलिस वीरता सम्मान से नवाजा गया

-GIS CELL में जनपद के पुलिस का समस्त डाटा संग्रहित किया गया जिसके लिए GIS के डायरेक्टर श्री जे0एस0 रावत द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

-इनके सराहनीय व उत्कृष्ट कार्यो के लिए अल्मोड़ा की पूर्व SSP सुश्री पी0 रेणुका जी द्वारा भी इन्हें समय समय पर सम्मानित कर पुरुस्कृत किया गया।

  • कोरोना काल में इनके द्वारा किये गए लगन व जिम्मेदारी से किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए SSP महोदय श्री पी0एन0 मीणा द्वारा 2500/ के नकद पुरस्कार तथा DIG कुमाऊ महोदय द्वारा 5000/ के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया

-गार्डनिंग पेंटिंग, सिलाई, क्रिएटिविटी के कार्य में भी निपुण हैं हेमा

*बच्चों से भी है खास लगाव- इतनी व्यस्तता होने के बाद भी इनके द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों को ड्यूटी के उपरांत पूर्व में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण अपने ऑफिस में दिया गया इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में भी समय समय पर बेसिक कंप्यूटर/CCTNS का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

-पुलिस के आधुनिकीकरण व अपराधों के रोकथाम में भी निभाई महत्वपूर्ण भूमिका- इनके द्वारा 2016 में व्यक्तिगत रूप से समस्त अल्मोड़ा सदर के क्षेत्र में भ्रमण कर महत्वपूर्ण संस्थानों, धार्मिक स्थलों, व आपराधिक रूप से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर CCTV लगाना, नक्शा तैयार करने में भी इनका योगदान रहा है।

इस सशक्त महिला अधिकारी के जज्बे को सलाम

You May Also Like